जब Dhoni पहुँचे Ravindra Jadeja के फार्महाउस!




चार फोटो। चार ऐसी फ़ोटोएँ जिनको देख कर आप मस्त हो जाएँगे। पहली फोटो महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा की हैं। जडेजा ने फोटो खींची है पीछे महेंद्र सिंह धोनी है। ये फोटो किसी ऐरे ग़ैरे फ़ार्म की नहीं है। ये जडेजा का ख़ुद का फ़ार्म है। हम आपको बता दें कि जडेजा को अपने फ़ार्म में समय बिताना काफ़ी अच्छा लगता है। दूसरी और तीसरी फोटो सचिन तेंदुलकर की है। पहली फोटो में तेंदुलकर खड़े नज़र आ रहे है मनु भाकर के साथ जिन्होंने हाल के पेरिस ओलंपिक्स में इंडिया का नाम ऊँचा किया और दो कांस्य पदक जीते। तेंदुलकर की दूसरी फोटो अपने माँ के जन्मदिन पर है। तेंदुलकर अपनी माँ को आई कह कर बुलाते हैं और कह रहे हैं कि मुझे ख़ुशी है कि हमारा पूरा परिवार इस समय था। तेंदुलकर की पत्नी अंजलि भी इस फोटो में देखी जा सकती है। चौथी फोटो में रिंकु सिंह किसी व्यक्ति के साथ खड़े हैं। ये व्यक्ति कोई और नहीं रिंकु के ही छोटे भाई हैं। नाम हैं शीलू सिंह। देखिए दोनों के चेहरे कितने मिलते हैं ।